
उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
धार्मिक नगरी के तौर पर मशहूर उत्तराखंड के ऋषिकेश में गोवा और मुंबई की तरह 5 ‘बीच’ मौजूद हैं जो लोगों के बीच काफी मशहूर हैं। ऋषिकेश में गंगा नदी के किनारे बने इन बीचों में गोवा बीच, नीम बीच, व्हाइट सैंड बीच, पिंक सैंड बीच और कौड़ियाला बीच शामिल हैं। यह सभी बेहद शांतिपूर्ण और सुंदर बीच हैं।