
उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो

पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी श्री प्रबोध कुमार घिल्डियाल द्वारा रतूड़ा स्थित अग्निशमन इकाई का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। अग्निशमन इकाई भवन फायर कार्मिक बैरक भोजनालय इत्यादि का निरीक्षण किया गया साफ-सफाई सही पायी गयी। इस अवसर पर उनके द्वारा इकाई में उपलब्ध कार्मिकों की ड्यूटियों के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। अग्निशमन उपकरणों एवं बड़े वाहनों के संचालन एवं उपयोग के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। इकाई में रखे अभिलेखों की जानकारी लेकर अभिलेखों को अपडेट किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।फायर स्टेशन में उपलब्ध अग्निशमन उपकरणों जैसे कि फायर टेंडर होज पाइप और अन्य सुरक्षा उपकरणों का बारीकी से निरीक्षण कर सुनिश्चित किया कि सभी उपकरण सही ढंग से काम कर रहे हैं। विभिन्न प्रकार की आग लगने की घटनाओं से निपटने के तरीकों और सुरक्षा प्रोटोकॉल के बारे में जानकारी ली साथ ही भवनों में अग्निकांड के दौरान अग्नि सुरक्षा एवं जीव रक्षा हेतु लेडर ड्रिल करवाकर तैयारियों को परखा गया। नियमित रूप से मॉक ड्रिल आयोजित करने तथा अपनी कौशल को बेहतर बनाने के साथ-साथ आपातकालीन स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया के लिए तैयार रहने के लिए निर्देशित किया गया। नवनियुक्त फायरमैन तथा महिला फायरमैनों से अग्निशमन स्टोर में रखे उपकरणों के संचालन तथा आपदा उपकरणों की जानकारी ली गयी, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि कि कर्मियों का एसडीआरएफ के माध्यम से समय-समय पर आपदा प्रबन्धन का व्यवहारिक प्रशिक्षण कराया जाय। आगामी गर्मी के मौसम में होने वाले अग्निकाण्डों व चारधाम यात्रा के दृष्टिगत अग्निशमन व आपदा उपकरणों को तैयारी की दशा में रखे जाने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के उपरान्त फायर स्टेशन पर मौजूद समस्त अधिकारी/कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर कर्मचारियों की समस्याएं सुनी गई, समस्याओं के निस्तारण हेतु प्रभारी अग्निशमन अधिकारी को निर्देशित किया।अंत में सभी कर्मचारियों को ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।