
उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो

देहरादून। इंडो नेपाल अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड फेयर पर्यटन मेले का शुभारम्भ सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को रेंजर्स ग्राउण्ड, देहरादून में कंचनपुर उद्योग वाणिज्य संघ द्वारा आयोजित इण्डो नेपाल अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला तथा पर्यटन महोत्सव का शुभारम्भ किया।
मेले में रुद्राक्ष, हस्तकला, विजयसाल गिलास, बिच्छू घास से बने कपडे आकर्षण ला केंद्र रहे। मेले में नेपाल के 50 स्टॉल तथा भारत के 70 स्टॉल लगाए गए है।
शनिवार को इंडो नेपाल अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में सांस्कृतिक संधा में दुर्गा वंदना, नेपाली गायक सुरेश राय के मधुर स्वरों में नेपाली गीत, ग्रुप डांस रंग तरंग कोड़ा, पंची बाजा,के नाम रही। सांस्कृतिक संध्या में नेपाल सांस्कृतिक तथा नेपाल पर्यटन के बारे में जानकारी दी गई। यह मेला 27 मार्च तक चलेगा।
आयोजन समिति में आयोजक पीतांबर जोशी, कमल थापा अध्यक्ष वीर गोर्खा कल्याण समिति, संजय सिंह,आदि थे। इस मौके पर हेम भट्ट कार्यकारी अधिकृत, विशाल थापा महासचिव वीर गोर्खा कल्याण समिति आदि रहे। इस अवसर पर राजेंद्र सिंह रावल (पूर्व मुख्यमंत्री सुदूर पश्चिम प्रदेश, नेपाल ), पीतांबर जोशी (अध्यक्ष कचनपुर उद्योग वाणिज्य संघ), विधायक श्री खजान दास, दिवान सिंह बिष्ट , विक्रम धामी , प्रकाश रावल, जानकी कुंवर एवं अन्य लोग मौजूद एक मुखी रुद्राक्ष पाने वाला बन जाता है अमीर देहरादून। इंडो नेपाल अंतर्राष्ट्रीय मेले में रुद्राक्ष की माला लोगों को खूब भा रही है। इस रुद्राक्ष मेले की विशेषता है कि इससे घर या मंदिर में रखने से घर में बरकत आती है। रुद्राक्ष 1 मुखी से लेकर 5 मुखी तक होती है। एक मुखी रुद्राक्ष विशेषता है कि ये बहुत कम मिलता है। जिसे ये रुद्राक्ष मिल जाय वो धनवान हो जायेगा। नेपाल से आये पंडित सोम पंडीत का कहना है कि नेपाल के राजा ने इंद्रा गाँधी को एक मुखी रुद्राक्ष उपहार में दिया था। एक मुखी रुद्राक्ष नेपाल के प्रसिद्ध मंदिर पशुपतिनाथ मंदिर में है। जिस भी व्यक्ति को एक मुखी रुद्राक्ष मिल जाए तो धन्यवान होता है