
उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो

उत्तराखंड में रविवार 23 मार्च से अगले अगले चार दिन तक मौसम शुष्क रहेगा। प्रदेशभर में तेज धूप खिलेगी। रात को ठंडी हवाएं चलने से तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है, जबकि उत्तराखंड के मैदानी शहरों में दिन में तापमान में इजाफा हो सकता है।उत्तराखंड में रविवार 23 मार्च से अगले अगले चार दिन तक मौसम शुष्क रहेगा। प्रदेशभर में तेज धूप खिलेगी। रात को ठंडी हवाएं चलने से तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है, जबकि उत्तराखंड के मैदानी शहरों में दिन में तापमान में इजाफा हो सकता है। देहरादून में अधिकतम तापमान सामान्य से एक से दो डिग्री ज्यादा 30 डिग्री तक चल रहा है। इसके अलावा न्यूनतम तापमान सामान्य से एक से दो डिग्री कम 12 डिग्री तक चल रहा है। प्रदेशभर में शनिवार को धूप खिली रही।मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि चार दिन तक मौसम शुष्क बना रहेगा, तापमान में इजाफा हो सकता है। 27 मार्च को चमोली, रुद्रप्रयाग एवं पिथौरागढ़ में हल्की बारिश के आसार है।
मैदानी शहरों के पारे में उछाल
उत्तराखंड में रुड़की, हरिद्वार, विकासनगर, ऋषिकेश, हल्द्वानी, रुद्रपुर, काशीपुर आदि मौदानी शहरों में दिन के तापमान में इजाफा दर्ज किया गया है। मौसम के तल्ख तेवर लोगों की मुसीबत बढ़ने लगे हैं। हालात यह हैं कि कई शहरों में सामान्य से 2 डिग्री अधिक दिन का पारा दर्ज किया जा रहा है, हालांकि रातें आरामदायक हो रही हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है की बारिश का फिलहाल पूर्वानुमान नहीं है।