
उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो

नेचुरल रिसोर्स मैनेजमैंट सोसाइटी उत्तराखंड एवं पर्यावरण गतिविधि महानगर देहरादून द्वारा विष्णुपुरम जनकल्याण समिति के सहयोग से विश्व जल दिवस के अवसर पर रविवार को ग्राम दुधली, मोथोरोंवाला, देहरादून में स्थित खट्टापानी प्राकृतिक जल स्रोत पर एकत्रित होकर एक जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे वार्ड नंबर 85 मोथोरोवाला के पार्षद सोबत चंद रमोला ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में बढ़ती जनसंख्या एवं घटते जल स्रोत को देखते हुए जल संरक्षण बहुत ही आवश्यक है। श्री रमोला ने अभियान में स्थानीयों की भूमिका को अहम बताते हुए सभी से जल संरक्षण का संकल्प लेने को कहा । जन जागरुकता कार्यक्रम में पर्यावरण गतिविधि, दक्षिण महानगर के संयोजक जगदंबा प्रसाद नौटियाल एवं विष्णुपुरम जनकल्याण समिति के अध्यक्ष दिनेश चंद्र डंगवाल ने भी जल संरक्षण को समय की मांग बताते हुए अपने विचार रखे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित यूसर्क के वैज्ञानिक डॉ भवतोष शर्मा ने जल संरक्षण एवं जल गुणवत्ता पर विस्तृत जानकारी देते हुए जल संरक्षण में आम जनता की भागीदारी को समझाया। कार्यक्रम का संचालन पर्यावरण गतिविधि नगर संयोजक विकास नौटियाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों द्वारा प्राकृतिक जल स्रोत पर बिखरे प्लास्टिक कूड़े को एकत्रित कर सभी से स्वच्छता बनाए रखने का अनुरोध किया। इस अवसर पर गतिविधि से डॉ दीपक सेमवाल, विष्णुपुरम जनकल्याण समिति के सचिव सतीश बौड़ाई, दिनेश कठैत, मस्तराम बेलवाल, विजेंद्र सेमवाल, अमित सेमवाल, आलोक परमार, कलम सिंह मेवाड़, सोवन डुंगरियाल, दिनेश डंगवाल, रामकृष्ण पाल, सुभाष चंद्र शर्मा सहित स्थानीय मातृ शक्ति एवं काफी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित रहे।