
उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो

हल्द्वानी में कक्षा 9 के छात्र यथार्थ मिश्रा के लापता होने का रहस्य दूसरे दिन भी बरकरार है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के जंगल और इलाकों को छान मारा लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। छात्र की जली हुई स्कूटी के पास एक पानी की बोतल मिली है जिसमें पेट्रोल था। आशंका है कि इसी पेट्रोल से स्कूटी को आग लगाई गई होगी।
1. कक्षा नौ के छात्र यथार्थ मिश्रा की तलाश में दूसरे दिन भी जुटी रही पुलिस
2. डाग स्कवायड की मदद से पूरे जंगल में तलाशी, पानी की बोतल में था पेट्रोल
हल्द्वानी। कक्षा नौ के छात्र यथार्थ मिश्रा के लापता होने के रहस्य से दूसरे दिन भी पर्दा नहीं उठ पाया। पुलिस के अधिकारियों ने घटनास्थल से जुड़े जंगल के साथ ही आसपास का पूरा इलाका छान मारा। जिस भी घर और दुकान में कैमरे दिखे।
वहां पहुंच एक दिन पुरानी फुटेज चेक की। लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। हालांकि, छात्र की जली हुई स्कूटी के पास एक पानी की खाली बोतल मिली है। जो कि यथार्थ की है। जिसमें अब भी थोड़ा पेट्रोल बचा हुआ था। ऐसे में आशंका है कि इसी पेट्रोल को गाड़ी पर छिड़क आग लगाई गई होगी। लेकिन सवाल है किसने ? जीतपुर नेगी के पास स्थिति महादेव इंक्लेव निवासी कारोबारी योगेश मिश्रा का 16 वर्षीय बेटा यथार्थ रामपुर रोड स्थित डीपीएस स्कूल में कक्षा नौ में पढ़ता है। गुरुवार को परीक्षा देने के बाद 11.40 पर छात्र अपनी स्कूटी से स्कूल से घर के लिए रवाना हुआ। मगर घर नहीं पहुंचा।