
उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो

देहरादून न केवल उत्तराखंड की राजधानी है, बल्कि शिक्षा और अनुसंधान का प्रमुख केंद्र भी है. यहां भारतीय वन अनुसंधान संस्थान, डीआरडीओ, वाइल्ड लाइफ इंस्टिट्यूट, ओएनजीसी और लाल बहादुर शास्त्री अकादमी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान स्थित हैं, जो इसे एजुकेशन हब बनाते हैं.
देहरादून- उत्तराखंड की खूबसूरत राजधानी देहरादून अपने सुहावने मौसम और पर्यटन स्थलों के लिए जानी जाती है. लेकिन यह शहर सिर्फ पर्यटन या प्राकृतिक सौंदर्य तक सीमित नहीं है, बल्कि शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में भी देश और दुनिया में अपनी खास पहचान बना चुका है.
बड़े शैक्षणिक संस्थानों का केंद्र
देहरादून में कई प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान स्थित हैं. डीएवी (पीजी) कॉलेज के इतिहास विभाग के प्रोफेसर डॉ. रवि दीक्षित ने बताया कि यहां का वातावरण इतना अनुकूल है कि यहां अध्ययन और शोध के लिए देश-विदेश से छात्र आते हैं. देहरादून को शिक्षा का हब कहने का मुख्य कारण यही है कि यहां सरकारी और निजी दोनों तरह के बड़े शैक्षणिक संस्थान मौजूद हैं.
प्रकृति को जानने का केंद्र
देहरादून में स्थित भारतीय वन अनुसंधान संस्थान (FRI) पेड़ों की लकड़ी और वन्य जीवन पर शोध करने के लिए विश्व प्रसिद्ध है. यहां देशभर से वैज्ञानिक आते हैं और पेड़ों के संरक्षण और वन प्रबंधन पर काम करते हैं.