
उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो

उत्तराखंड क्रांति दल चमोली जिला अध्यक्ष कुँवर सिंह दानू के नेतृत्व में तपोवन, ज्योतिर्मठ में NTPC कम्पनी के गेट पर धरने पर बैठे तपोवन के ग्रामीणों को समर्थक देने पहुँचे। धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि NTPC कम्पनी फिर से डैम का कार्य सुरु करने जा रही है परन्तु प्रभावितों को नौकरी देने से मना कर रही है, जब्कि पूर्व में उनके द्वारा सभी प्रभावित परिवारों को नौकरी देने का वादा किया गया था। साथ ही प्रभावितों की यह भी माँगें हैं कि परियोजना के संदर्भ में राज्य सरकार व केंद्र सरकार को जो सहमति बनी है उसे सार्वजनिक किया जाय, भारी विस्फोटकों के इस्तेमाल से उनके आवासीय भवनों पर जो दरारे आई हैं उनका भी सर्वे करवाया जाए, परियोजना से चरागाहों के नुकसान की भी भरपाई की जाय, गाँव के बीचों-बीच बने डंपिंग जोन से जो काश्तकारों की भूमि नस्ट हुई है उसका पुनः सुधारीकरण किया जाय, परियोजना द्वारा नष्ट वन पंचायत की भूमि व पेड़ों के नुकसान की जांच की जाय, परियोजना द्वारा प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं सहित मानवाधिकार के कार्यों की जांच की जाय, प्रभावित क्षेत्र में जर्जर पड़े इंटर कॉलेज का पुनर्निर्माण किया जाय।
जिला अध्यक्ष कुँवर सिंह दानू ने कहा कि धरने पर बैठे ग्रामीणों की समस्त माँगें जायज हैं और उक्रांद उनका समर्थन करती है। दल के केंद्रीय उपाध्यक्ष अरुण शाह ने कहा कि जिला प्रशासन को चाहिए कि वे जल्द से जल्द ग्रामीणों की माँगों का निस्तारण करे अन्यथा UKD को मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा। जिला महामंत्री पंकज पुरोहित ने कहा कि अगर NTPC कंपनी 80% स्थानीय लोगों को कार्य पर नहीं लेगी तो कंपनी को कार्य प्रारम्भ नहीं करने दिया जाएगा।
इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष युधवीर सिंह नेगी, युवा जिला अध्यक्ष अंशुमान, ब्लॉक अध्यक्ष मुलायम सिंह, ब्लॉक महामंत्री विक्रम सिंह, जिला उपाध्यक्ष दीपक राणा, एस0सी0 प्रकोष्ठ अध्यक्ष गोविंद विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।