
उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो

पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मनोज नेगी के नेतृत्व में कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा धार्मिक स्थलों, स्नान घाटों आदि स्थानों पर अमर्यादित, अशोभनीय कृत्य करने, नशा करके हुड़दंग करने, गंदगी करने आदि जैसी बढ़ती शिकायतों पर रोक लगाने के उद्देश्य से कोतवाली रुद्रप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत कोटेश्वर महादेव मंदिर, श्री उमरानारायण मंदिर, रुद्रप्रयाग संगम आदि स्थानों पर ऑपरेशन मर्यादा से संबंधित बैनर पोस्टर लगाए लगाए गए तथा आमजनमानस को धार्मिक स्थलों तथा पर्यटन स्थलों पर साफ-सफाई बनाए रखने में अपना योगदान देनें के सम्बन्ध में जागरुक किया गया साथ ही लोगों से “आपरेशन मर्यादा” के तहत पुलिस का सहयोग करने की अपील की गयी।
ऑपरेशन मर्यादा” के सम्बन्ध में जनपद पुलिस आम जनमानस से भी सहयोग की अपेक्षा करती है तथा अपेक्षा करती है कि, ऐसे अवांछित तत्व जो हुड़दंग मचा कर कि माहौल खराब करते हैं, उनके सम्बन्ध में सूचना नजदीकी थाना चौकी में दे सकते हैं, ताकि ऐसे लोगों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा सके।