
उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो

उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री धाम में शराब की दुकान खोलने के आदेश की घोर निंदा करते हुए उत्तराखंड क्रांति दल केंद्रीय महामंत्री एवं मीडिया प्रभारी किरन रावत ने कहा की चार धामों में कहीं पर भी मंदिर के समीप शराब का ठेका खुलने बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है l इस आदेश के खिलाफ संपूर्ण गंगोत्री धाम के पुजारी समाज एवं उत्तरकाशी जिले की समस्त जनता में रोष व्याप्त है l गंगोत्री धाम के समीप शराब का ठेका खोलना गंगोत्री धाम मंदिर का अपमान कहलाएगा l यदि सरकार को वहां पर कुछ खोलना ही है तो, वहां के स्थानीय निवासियों के लिए रोजगार के लिए कुछ सोचें # वहां की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अच्छी-अच्छी योजनाएं बनाएं। किंतु शराब के ठेके खोलने से स्पष्ट है कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने जो * घाम तापो* *योजना वहां के लिए दी इसका अर्थ है रात में युवा शराब पिए और दिन में** धूप सेको* उत्तराखंड क्रांति दल सरकार को स्पष्ट तौर पर चेतावनी दे रहा है यदि मंदिर के समीप शराब का ठेका खोलने के आदेश को रद्द नहीं किया तो समस्त उत्तरकाशी जिले की जनता एक बड़े आंदोलन के लिए तैयार है जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी ।