
उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो

पंकज पंवार पुत्र श्री किशोरी पंवार ग्राम थाना जौनपुर, उत्तरकाशी के छोटे भाई की एक महीने पहले एक्सीडेंट में मौत हुई थपरिवार का दुख अभी कम भी नहीं हुआ था, कि सोमवार को बड़े भाई पंकज का एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत से परिवार सहम गया है। लच्छी वाला टोल प्लाजा पर अपनी ड्यूटी के लिए जाते समय एक्सीडेंट का शिकार हो गया पंकज। परिजनों के साथ क्षेत्र में दुख और शोक की लहर है।