
उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो

उत्तराखंड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा. आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कॉर्बेट नेशनल पार्क की पहली 5-स्टार प्रॉपर्टी का वर्चुअल उद्घाटन किया. यह नई लग्ज़री प्रॉपर्टी, अंतरराष्ट्रीय स्तर की मशहूर हॉस्पिटैलिटी चेन मैरियट ग्रुप द्वारा विकसित की गई है.इस भव्य उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. साथ ही स्थानीय रोजगार एवं अर्थव्यवस्था को मिलने वाले लाभों पर प्रकाश डाला. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क, भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में वन्यजीव प्रेमियों और प्रकृति प्रेमियों के लिए एक प्रमुख पर्यटन स्थल है. हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक यहां वन्यजीव सफारी, एडवेंचर टूरिज्म और नैसर्गिक सौंदर्य का आनंद लेने आते हैं. ऐसे में लग्जरी टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए यह 5-स्टार प्रॉपर्टी एक महत्वपूर्ण कदम है. कॉर्बेट में मैरिएट ग्रुप की एंट्री (ETV BHARAT)मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने वर्चुअल संबोधन में कहा उत्तराखंड की जैव विविधता और प्राकृतिक सुंदरता को पर्यटन का नया आयाम देने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है. इस 5-स्टार होटल के खुलने से न केवल पर्यटकों को विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेंगी. बल्कि यह स्थानीय अर्थव्यवस्था और रोजगार के अवसरों को भी मजबूती देगा.