
उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
देहरादून। इंडो-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में रूद्राक्ष आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। नेपाल के एक मुखी रूद्राक्ष से लेकर 14 मुखी रूद्राक्ष के साथ ही काली गंडकी नदी के शालिग्राम खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। इसके साथ ही गौरी-शंकर और गणेश रूद्राक्ष लेने के लिए भी लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। वहीं, नेपाल की मस्योटा बड़ी की भी लोग खूब खरीदारी कर रहे हैं। नेपाल के साथ ही भारत के कई राज्यों के स्टाॅल भी मेले में आकर्षक लोगों को आकर्षित कर रहे हैं।
रेंजर्स ग्राउंड में चल रहे इंडो-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले पांचवे दिन दूनवासियों की खूब भीड़ उमड़ी। मेले में नेपाल के रूद्राक्ष की खूब डिमांड हो रही है। नेपाल काठमांडू से आये व्यापारी सोम पंडित ने बताया कि उनके स्टाॅल पर रूद्राक्ष की खूब बिक्री हो रही है। लोग एक मुखी रूद्राक्ष की ज्यादा डिमांड कर रहे हैं जबकि एक मुखी रूद्राक्ष बहुत कम मिलता है। उनके पास दो मुखी से लेकर 14 मुखी रूद्राक्ष हैं। गणेश रूद्राक्ष और गौरी-शंकर रूद्राक्ष भी लोग खरीद रहे हैं। इनकी कीमत 2200 रूपये से शुरू है। वहीं गोरखा रेजीमेंट, सोविनियर और कैंपिंग की खुखरी भी लोग खरीद रहे हैं। इसके साथ ही नेपाल की काली गंडकी नदी से लाये गये शालिग्राम को भी लोग खरीद रहे हैं। मान्यता है कि यहां मिलने वाले पत्थरों को ही शालिग्राम के रूप में पूजा जाता है। शालिग्राम को भगवान विष्णु भगवान का स्वरूप माना जाता है। शालिग्राम दो टुकड़ों में पाया जाता है जिसके भीतर की ओर जीवाश्म की संरचना अंकित होती है और असली यही शालिग्राम की पहचान भी होती है। वास्तु दोष से निजात पाने के लिए भी शालिग्राम घर में रखा जाता है। वहीं, मेले की सांस्कृतिक संध्या में आज कृषि एवं उद्यान मंत्री गणेश जोशी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में पूर्व ग्राम प्रधान ज्योति कोटिया, विशिष्ठ अतिथि कमल थापा, अध्यक्ष वीर गोरखा कल्याण समिति, के साथ ही सूर्यविक्रम शाही, अध्यक्ष जीडीएफ, वीर गोरखा कल्याण समिति के कोषाध्यक्ष टेकू थापा, संगठन मंत्री लोकेश बन, वीर गोरखा कल्याण समिति के महासचिव विशाल थापा, सोनू गुरूंग, वीर गोरखा कल्याण समिति की वरिष्ठ उपाध्यक्ष उर्मिला तमंग, वीर गोरखा कल्याण समिति की सह सचिव आशू थापा, बबीता गुरूंग, कर्मिता थापा, सोना शाही, एनबी थापा, ज्योति राना, मीन गुरूंग, सांस्कृतिक सचिव देवकला दीवान, कार्यक्रम संचालक देवेंद्र शाही, कंचनपुर उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष पीतांबर जोशी, रियल होस्ट संजय सिंह आदि मौजूद रहे। सांस्कृतिक विभाग के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी।
