
उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो

पुलिस उपाधीक्षक लाइन्स/कार्यालय जनपद रुद्रप्रयाग श्री प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने रिजर्व पुलिस लाइन का निरीक्षण किया गया। प्रातःकाल मंगलवार की परेड के अवसर पर परेड का मान प्रणाम ग्रहण करने के उपरान्त परेड के साथ स्वयं दौड़ लगायी गयी। तदोपरान्त परेड का टोलीवार मार्च पास्ट कराया गया। परेड के उपरान्त पुलिस लाइन में नियुक्त सलामी गार्द का अभिवादन स्वीकार करने के उपरान्त पुलिस लाइन परिसर के अनावासीय भवनों यथा क्वार्टर गार्ड, प्रतिसार निरीक्षक कार्यालय, गणना कार्यालय, स्टोर कार्यालय, स्टोर रूम, आरमरी, मनोरंजन कक्ष, भोजनालय, व कर्मचारी बैरकों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया कि बैरकों की साफ सफाई सही ढंग से की गयी है व कर्मचारियों द्वारा अपने निजी व सरकारी सामग्री को तरीके से बैरकों में बनी रैकों में रखा गया है। पुलिस लाइन परिसर की साफ सफाई संतोषजनक पायी गयी। भोजनालय की साफ सफाई भी सही ढंग से की गयी, फिर भी अच्छे ढंग से साफ-सफाई किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। गणना कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा समस्त रजिस्टरों व अभिलेखों का गहनता से निरीक्षण किया गया। पुलिस लाइन जीडी कार्यालय का निरीक्षण किया, समस्त पत्रावलियों व अभिलेखों का रख रखाव सही पाया गया। कार्यालयी अभिलेख सही ढंग से व्यवस्थित किये गये हैं। पुलिस लाइन में रखे सरकारी सम्पत्ति रजिस्टर के अनुसार समस्त थाना व चौकियों को आवंटित किये गये सामान का वार्षिक रूप से सम्बन्धित थाना व चौकियों में जाकर सामग्री का भौतिक रूप से सत्यापन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस लाइन में रखे आपदा प्रबन्धन सम्बन्धी उपकरणों में से अधिकांश उपकरणों को जनपद के समस्त थाना चौकियों को आवश्यकतानुसार आवंटित किया गया है। उपस्थित अधीनस्थ कार्मिकों से आपदा उपकरणों के बारे में जानकारी ली गई। पुलिस लाइन शस्त्रागार का निरीक्षण किया गया तो पाया कि जनपद को आवंटित शस्त्रों का रख रखाव व साफ सफाई उचित ढंग से की गयी है, अन्य आग्नेयास्त्र भी सही ढंग से रखे गए हैं। जनपद के समस्त थाना चौकियों को शस्त्रों का आवंटन किया गया है। अधीनस्थ कार्मिकों से शस्त्रों के संचालन सम्बन्धी कार्यवाही करवाई गई। पुलिस लाइन आवासीय भवनों का निरीक्षण किया गया एवं नालियों की उचित ढंग से साफ सफाई किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। परिवहन शाखा के निरीक्षण अवसर पर वाहनों की लॉग बुक सहित वाहनों के माईलेज तथा साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया। इन्टरसेप्टर वाहन पर लगे उपकरणों इत्यादि का निरीक्षण कर नियमित परिचालन एवं साफ-सफाई करने के निर्देश दियेग गये। सभी कार्मिकों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन मेहनत लगन एवं ईमानदारी से किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण अवसर पर प्रभारी प्रतिसार निरीक्षक दमयन्ती गरोड़िया सहित पुलिस लाइन की मदों के प्रभारी मौजूद रहे।