
उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो

देहरादून। इंडो-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय व्यापारिक मेले में नेपाली टोपी और पारंपरिक वस्त्रों की जमकर खरीदारी हो रही है। दो से ढाई हजार तक की टोपियों के साथ ही ज्वैलरी और अचार की भी खासी बिक्री हो रही है। वहीं, वृंदावन के स्टॉल पर फूलों से बने इत्र, धूप और अगरबत्ती की भी खरीदारी की जा रही है। रेंजर्स ग्राउंड में आयोजित इंडो नेपाल मेले में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। नेपाल के व्यापारिक स्टॉलों में देहरादून में रहने वाले गोर्खाली समुदाय के साथ ही अन्य लोग भी खूब खरीदारी कर रहे हैं। नेपाल से आये व्यापारियों ने यहां नेपाल के पारंपरिक वस्त्रों, खुखरी, ज्वैलरी, अचार के साथ ही कांसे के बने बर्तनों के स्टॉल लगाये हुए हैं। काठमांडू से आये व्यापारी करूण राई ने बताया कि उनके स्टॉल में हैंडमेड कपड़े लोगों को कापफी पसंद आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि ऑर्गेनिक अचार भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है। वे पहली बार भारत में व्यापारिक मेले में आये हैं और यहां नेपाल के उत्पादों को कापफी पसंद और खरीदारी की जा रही है। भविष्य में मौका मिलेगा तो वे जरूर आयेंगे। वहीं वृंदावन से आयीं व्यापारी रश्मि त्यागी और मेघा ने मेले में स्टॉल लगाया है। जिसमें अगरबत्ती, धूप, चंदन और इत्र को लोग पसंद कर रहे हैं। वृंदावन फ्रेगनेंस हब की मैनेजिंग डायरेक्टर रश्मि त्यागी ने बताया कि देवभूमि के लोग वृंदावन के इत्र, हवन समिधा और धूनी को ले कर जा रहे हैं। उनके पास इत्र, अगरबत्ती और धूनी की काफी वैरायटी है। ये सभी फूलों से तैयार किये गये हैं। इसके साथ ही बिना वैक्स का भीमसैनी कपूर भी है जिसे खाया भी जा सकता है और उसका प्रयोग खाने डालने के लिए भी किया जाता है। उनके सभी उत्पादों के नाम बांके बिहारी और ठाकुर जी के नाम से हैं। बांके बिहारी के एम्बोज, क्रिस्टल और जरी वर्क से बनी पेंटिंग्स की भी काफी बिक्री हो रही है। उन्होंने बताया कि लोगों के पसंद के अनुसार वे इन उत्पादों को डिस्काउंट पर भी दे रही हैं।वहीं मेले में सांस्कृतिक संज्ञा के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मेयर सौरभ थपलियाल और विशिष्ट अतिथि शिवसेना के प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार मौजूद रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नेपाल के कलाकारों ने नेपाली संस्कृति आधारित व्यक्तियों की प्रस्तुति दी और मेले में मौजूद दर्शकों को बांधे रखा। साथ ही, सांस्कृतिक विभाग की टीम से जौनसारी गायक सनी दयाल की प्रस्तुति ने भी लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया।इस अवसर पर वीर गोरखा कल्याण समिति की सांस्कृतिक सचिव देवकला दीवान, कार्यक्रम संचालक देवेंद्र शाही, कंचनपुर उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष पीतांबर जोशी, रियल होस्ट संजय सिंह आदि मौजूद रहे।