
उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो

इनसे मिलिये, ये उमा जी हैं.. इन्हें ज़माटो से स्टार डायमंड अवार्ड मिला है क्योंकि लास्ट सालों से न इन्होंने एक भी ऑर्डर कैंसल किया न ही डिलीवरी लेट की,इनके पति 10 साल पहले गुजर गये थे. सुबह 5 बजे जगती हैं और अपने बेटे को 15 किलोमीटर दूर बाइक पर क्रिकेट कोचिंग में छोड़कर आती हैं..उसके बाद घर का सारा काम खत्म कर दोपहर 12 बजे से रात 11 बजे तक फूड डिलीवर करती हैं.. 18 से 25 डिलीवरी रोज करती हैं, मतलब लगभग 200 किलोमीटर से ऊपर ये रोज बाइक चलाती हैं..महज 5 घंटे ही सो पाती हैं.. गर्व है ऐसी महिलाओं पर दिल से सैल्यूट करते हैं इन्हें,फेक फेमिनिज्म की सनसनी फैलाने की जगह ईमानदार बन कर कमाओ दुनिया इज्जत देती है।