
उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो

गर्मी शुरू होने से पहले ही उत्तराखंड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नैनीताल की नैनी झील का जलस्तर पिछले 5 साल के सबसे निचले स्तर 4.7 फीट तक पहुंच गया है। विशेषज्ञों के अनुसार, इसी तरह जलस्तर गिरता रहा तो मई-जून से पहले ही झील सूख सकती है। बकौल रिपोर्ट्स, नैनीताल में अक्टूबर-2024 से अबतक बारिश-बर्फबारी औसत से 90% कम हुई है।