
उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो

देहरादूनवालों को स्पाइसजेट ने डबल खुशखबरी दी है. स्पइस जेट ने अपने नए समर शेड्यूल्ड में देहरादून के लिए चार नए शहरों के लिए फ्लाइट शामिल हैं। स्पाइस जेट के समर शेड्यूल में देहरादून को खास जगह 30 मार्च से शुरू होंगी 4 शहरों के लिए 8 फ्लाइट्स स्पाइस जेट ने शुरू की देहरादून से फ्लाइट की बुकिंग,
देहरादूनवालों खुश हो जाइए. स्पाइस जेट आपके लिए डबल खुशीखबरी लेकर आया है. पहली खुशखबरी यह है कि स्पाइस जेट (आपके शहर से चार शहरों के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू होने जा रही है. फ्लाइट्स की बुकिंग एयरलाइंस ने शुरू कर दी है, और 30 मार्च से आप इन शहरों के लिए सीधी उड़ान भर सकेंगे. यानी अब आपको देश के इन प्रमुख चार शहरों में जाने के लिए केनिक्टिंग फ्लाइट का मोहताज नहीं होना पड़ेगा,दूसरी खुशखबरी यह है। कि आने वाली गर्मियों की छुट्टियों में यही फ्लाइट्स आपके शहर में भर-भर के टूरिस्ट लेकर आएंगे. जिससे सूबे के पर्यटन कारोबार में बढ़ोत्तरी तो होगी ही, साथ ही आपके लिए भी फायदे के कई दरवाजे खुलेंगे. अब आपको बता दें, कि स्पाइस जेट जिन चार शहरों से देहरादून के लिए फ्लाइट शुरू करने जा रही है, उनमें दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और बेंगलुरु शामिल हैं. 30 मार्च से इन सभी शहरों के लिए स्पाइस जेट फ्लाइट ऑपरेशन शुरू कर देगी।