
उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो

खटीमा-मझोला राष्ट्रीय राजमार्ग पूर्णागिरि को यूपी से जोड़ता है, खराब सड़क के कारण हादसों का डर लगा रहता है।
खटीमा: उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में मुख्य चौक से मझोला उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाली लगभग 13 किलोमीटर लंबी सड़क पैच वर्क के बाद भी बदहाल बनी हुई है. इस नेशनल हाईवे के पैच वर्क पर लगभग सवा करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा इतनी धनराशि खर्च करने के बाद भी सड़क पर गड्ढे बने हुए हैं।खटीमा-मझोला राष्ट्रीय राजमार्ग पैच वर्क के बाद भी बदहाल: खटीमा-मझोला राष्ट्रीय राजमार्ग से रोजाना आवागमन करने वाली जनता सड़क की बदहाली से बेहद परेशान है. वर्तमान में उत्तर प्रदेश से टनकपुर पूर्णागिरि मेले में इसी राष्ट्रीय राजमार्ग से श्रद्धालु आ रहे हैं. इस मार्ग से गुजरने पर तीर्थयात्री सड़क की जर्जर हालत से परेशान हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि सरकार को सड़क को ठीक से बनवाना चाहिए,
खटीमा-मझोला राष्ट्रीय राजमार्ग दे रहा हादसों को दावत,
सीएम धामी के गृह क्षेत्र में है ये एनएच: ये मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का गृह क्षेत्र है. खटीमा में बीते एक साल से उत्तराखंड से उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला लगभग 13 से 14 किलोमीटर लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग अपनी बदहाली के कारण चर्चाओं में है। लंबे समय से आम लोगों द्वारा इस बदहाल राष्ट्रीय राजमार्ग के सुधारीकरण की मांग की जाती रही है, इसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा सड़क पर जगह जगह हुए गड्ढों को ईंट से पाटना शुरू किया गया था। नेशनल हाइवे में खड़ंजा बिछाने के विपक्ष के विरोध के उपरांत सवा करोड़ से भी अधिक धनराशि से लगभग तेरह किलोमीटर सड़क में पैच वर्क का कार्य शुरू किया गया।बदहाल एनएच से यात्री परेशान: लेकिन एनएच द्वारा कराए गए पैच वर्क के बाद भी सड़क की जर्जर हालत जस की तस बनी हुई है। जिसके चलते इस राष्ट्रीय राजमार्ग 731 की बदहाली को जहां स्थानीय लोग तो झेल ही रहे हैं, साथ ही मां पूर्णागिरी को जाने वाले हजारों श्रद्धालु इस सड़क की बदहाली से परेशान हैं। सड़क की बदहाली से परेशान स्थानीय लोग एनएच विभाग और ठेकेदार पर पैच वर्क में लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। लोग अब उत्तराखंड में पड़ोसी उत्तर प्रदेश की तरह सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं।