
उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो

दिल्ली-देहरादून यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी है. रुड़की-देवबंद के बीच नई रेल लाइन से दूरी 33 किमी कम होगी और समय एक से सवा घंटे बचेगा. 29 मार्च को सीआरएस निरीक्षण करेंगे, सफल होने पर ट्रेनें जल्द चलेंगी।
मुरादाबाद : जो लोग दिल्ली से देहरादून का सफर करते हैं, उनके लिए एक अच्छी खबर है. अब इस रूट पर सफर और भी आसान हो जाएगा क्योंकि रेलवे प्रशासन ने नई रेल लाइन तैयार कर ली है. इससे यात्रा का समय कम हो जाएगा और दूरी भी घटेगी. रुड़की-देवबंद के बीच बनी नई लाइन पर जल्द ही ट्रेनें दौड़ने लगेंगी. 29 मार्च को सीआरएस (मुख्य रेलवे सुरक्षा आयुक्त) इस नई रेल लाइन का निरीक्षण करेंगे. 27 किमी लंबी यह नई रेल लाइन मुरादाबाद और दिल्ली मंडल का हिस्सा है. इससे दिल्ली-देहरादून के बीच चलने वाली जनशताब्दी समेत कई ट्रेनों की दूरी 33 किमी तक घट जाएगी और यात्रियों का एक से सवा घंटे का समय बचेगा. अगर 29 मार्च को सीआरएस का निरीक्षण सफल रहा, तो इस लाइन पर रेल संचालन को हरी झंडी मिल जाएगी।रेलवे ने नई रेल लाइन के निर्माण और अन्य काम पूरे कर लिए हैं. सीआरएस इस रेल लाइन की फिटनेस परखेंगे और 110 किमी प्रति घंटे की स्पीड ट्रायल भी करेंगे. सीआरएस की रिपोर्ट के बाद इस लाइन पर ट्रेनें चलाने का रास्ता साफ हो जाएगा. सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि मुरादाबाद रेल मंडल में नई रेल लाइन का काम पूरा हो चुका है. सीआरएस दिनेश चंद देशवाल इस नई रेल लाइन का निरीक्षण करेंगे. निरीक्षण के दौरान मंडल के सीनियर डीओएम, सीनियर डीएसटीई और दिल्ली के एडीआरएम समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।