
उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो

पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी श्री प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने जनपद के थाना ऊखीमठ का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। थाने पर नियुक्त सलामी गार्द का अभिवादन स्वीकार करने के उपरान्त थाना ऊखीमठ को आवंटित शस्त्रों का निरीक्षण किया गया तो पाया कि थाने को आवंटित शस्त्रों का रख रखाव व साफ सफाई उचित ढंग से की गयी है, शस्त्रों के की बुनियादी एवं उनके संचालन के बारे में मौजूद पुलिस बल से जानकारी ली गयी तत्पश्चात परिसर के अनावासीय भवनों, कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, भोजनालय, व कर्मचारी बैरक का भौतिक रूप से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया कि बैरकों की साफ सफाई सही ढंग से की गयी है व कर्मचारियों द्वारा अपने निजी व सरकारी सामग्री को तरीके से बैरकों में बनी रैकों में रखा गया है एवं साफ सफाई संतोषजनक की गयी है। भोजनालय की साफ सफाई भी सही ढंग से की गयी, फिर भी और अच्छे ढंग से साफ-सफाई किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। थाना कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा समस्त रजिस्टरों व अभिलेखों का गहनता से निरीक्षण किया गया। समस्त पत्रावलियों व अभिलेखों का रख रखाव सही पाया गया। कार्यालयी अभिलेख सही ढंग से व्यवस्थित किये गये हैं। रजिस्टरों को लगातार व्यवस्थित रखने एवं सभी प्रविष्टियां समय से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। थाने पर मौजूद आपदा उपकरणों के बारे में एवं उनके प्रयोग के बारे में नियुक्त कर्मियों से गहनता से पूछताछ के गयी एवं उनको प्रयोग करा कर भी देखा गया। जनपद में नियुक्त एसडीआरएफ से समन्वय बनाते हुए सभी उपकरणों के जानकारी एवं प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया। अन्त में थाने पर नियुक्त पुलिस बल का सम्मेलन भी लिया गया, उपस्थित पुलिस बल का मनोबल बढाते हुए ड्यूटी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, इस वर्ष की श्री केदारनाथ यात्रा हेतु अभी से तैयारी की दशा में रहने हेतु निर्देशित किया गया।