
उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो

भूकंप से प्रभावित म्यांमार की मदद के लिए भारत से आपातकालीन मानवीय सहायता का पहला जत्था शनिवार को यांगून पहुंचा। भारतीय दल भूकंप से प्रभावित इलाकों में पीड़ितों की खोज और बचाव अभियान में मदद करेगा। इसके अलावा भारतीय दल आपदा में घायल लोगों की देखभाल के लिए 60 बेड का चिकित्सा उपचार केंद्र भी स्थापित करेगा।