
उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो

दिल्ली सरकार ने बताया है कि सरकार ने शराब पर उत्पाद शुल्क और वैट से ₹5,068.92 करोड़ की कमाई की है जबकि दूध व दुग्ध उत्पादों पर जीएसटी से ₹209.9 करोड़ कमाए हैं। ये आंकड़े वित्तीय वर्ष 2024-25 के हैं। सरकार के अनुसार, 2023-24 में दिल्ली में 21.27 करोड़ लीटर शराब बेची गई जो 5.82 लाख लीटर/दिन के बराबर है।