
उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो

डीडीहाट(पिथौरागढ़)। हिमालय में बीते दिनों नजर आया ऊं की आकृति वाला नया पर्वत पर्यटकों को खूब भा रहा है। इसके दीदार के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में डीडीहाट पहुंच रहे हैं। सिराकोट और बैकुंठ धाम से इस नए पर्वत का प्राकृतिक सौंदर्य अद्भुत नजर आ रहा है।
अमर उजाला ने बीते 24 मार्च को इस घटना को हिमालय पर दिखा ऊं की आकृति वाला एक और पर्वत शीर्षक से प्रकाशित किया था। खबर प्रकाशित होते ही इस पर्वत के दीदार को बड़ी संख्या में पर्यटक डीडीहाट पहुंच रहे हैं। लखनऊ, दिल्ली से पहुंचे पर्यटकों ने बताया कि अमर उजाला ने उन तक यह जानकारी पहुंचाई तो इस पर्वत को देखने की जिज्ञासा हुई।
बैकुंठधाम योग केंद्र के निदेशक डीएस पांगती ने कहा कि यदि ऊंचाई वाले स्थानों पर व्यू प्वाइंड बनाए जाते तो नये पर्वत के दर्शन और भी स्पष्ट होते। इससे क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियां भी बढ़ती और पर्यटन कारोबार को रफ्तार मिलती।