
उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो

जहां एक और उत्तराखंड पहाड़ों से लोग शिक्षा के नाम पर बेतहाशा पलायन कर रहे हैं वही पहाड़ के कुछ युवा गांव से ही पढ़ाई कर सेना में उच्च पदों पर चयनित हो रहे हैं। टिहरी_गढ़वाल के एक छोटे से गाँव झनगुली (लोस्तु बड़ियारगढ़) के योगेश सिंह ने भारतीय सेना की ACC परीक्षा पास कर आर्मी अफसर बनने का गौरव हासिल किया है।
योगेश ने अपनी पढ़ाई राजकीय इंटर कॉलेज नगराजाधार से की। सीमित संसाधनों और चुनौतियों के बावजूद, उनकी मेहनत, लगन और समर्पण से उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है।