
उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो

भैरव सेना संगठन द्वारा आज राजपुर रोड़ स्थित विश्व संवाद केंद्र में 8 अप्रैल से प्रारंभ हो रही सात दिवसीय पंचगव्य शुद्धिकरण अभियान यात्रा के निमित्त “भैरव वाणी” नामक पत्रिका के प्रथम संस्करण का विमोचन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख संजय कुमार द्वारा किया गया। पत्रिका विमोचन के दौरान विभिन्न क्षेत्र से संबंधित हिंदू विचारक उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख संजय कुमार ने कहा कि भैरव सेना संगठन निरंतर रूप से क्षेत्रीय स्तर पर देवभूमि उत्तराखंड में हिंदू हित के कार्यों तथा सनातन धारा के प्रचार-प्रसार में अपना योगदान संगठित और योजनाबद्ध तरीके से संयमित होकर दे रहा है। सनातन धर्म के लिए अच्छा कार्य करने वालों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सदैव प्रोत्साहित करता है। भैरव सेना संगठन द्वारा गौ माता संरक्षण एवं सनातनी मान बिंदुओं के शुद्धिकरण के लिए चलाई जा रही पंचगव्य शुद्धिकरण अभियान यात्रा एक अच्छा प्रयास है जिसको समर्थन मिलना आवश्यक है।भैरव सेना संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष संदीप खत्री ने कहा कि इससे पूर्व संगठन द्वारा चार पंचगव्य शुद्धिकरण अभियान यात्राओं का आयोजन किया जा चुका है, जो की अपेक्षा अनुसार सफल रहे। परंतु अभी भी आम जनमानस का कुछ तबका पंचगव्य शुद्धिकरण अभियान यात्रा के उद्देश्य तथा लाभों के विषय को लेकर प्रचार-प्रसार ना होने के कारण वंचित था। जिसको लेकर संगठन द्वारा पत्रिका का प्रकाशन करने का विचार किया गया और पहले ही संस्करण का विमोचन प्रांत प्रचार प्रमुख संजय जी के द्वारा होना संगठन की बड़ी उपलब्धि है जो कि संगठन के सनातन हित के आगामी कार्यक्रमों में और अधिक ऊर्जा का संचार बनाएगा।
केंद्रीय सचिव संजय पंवार ने कहा कि पत्रिका विमोचन के साथ-साथ संगठन द्वारा 8 अप्रैल से 14 अप्रैल तक पंचगव्य अभियान यात्रा का कैलेंडर भी जारी किया गया है। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर रंजन कोटनाला, माधव मैथानी, देवेंद्र डोभाल, संजीव टांक, चतुरानंद मलेथा, विजेंद्र बॉबी, रणवीर चौहान इत्यादि उपस्थित रहे।