
उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो

विकासनगर। सहसपुर थाना पुलिस ने एक तस्कर को 1.46 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस टीम के क्षेत्र में गश्त कर रही थी। टीम ने शंकरपुर हकूमत मार्ग पर मंदिर के पास एक व्यक्ति को नदी की तरफ से आते हुए देखा। पुलिसकर्मी देख व्यक्ति वापस जाने लगा। कर्मियों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। एसओ शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि तलाशी लेने पर व्यक्ति के पास से पुलिस को 1.46 किलोग्राम चरस मिली। व्यक्ति ने अपना नाम उत्तरकाशी के बड़कोट थाना क्षेत्र के झिमराड़ी गांव निवासी राकेश दास बताया। बताया कि वह ढोल बजाने का काम करता है। वह स्वयं भांग से चरस निकालकर उसे बेचने के लिए लिए आया था। बताया कि वह कॉलेज के आसपास चरस बेचता है।