
उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो

देहरादून में ट्रैफिक को बाधित करने वाले अवरोधों को जल्द ही हटाया जाएगा। सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे शराब की दुकानें ट्रांसफार्मर और पुलिस बूथ को अन्यत्र स्थानांतरित किया जाएगा। इसके अलावा लेफ्ट टर्न फ्री सर्विस लेन स्लीप वे निर्माण डिवाइडर रिडिजाइन आदि कार्य भी किए जाएंगे। जिलाधिकारी ने इन कार्यों के लिए 10 लाख रुपये जारी किए हैं।
शहर में यातायात बाधित कर रहे सड़क किनारे पोल, शराब की दुकानें, ट्रांसफार्मर व पुलिस बूथ जल्द शिफ्ट होंगे। इसके साथ ही लेफ्टटर्न फ्री, सर्विस लेन, स्लीप वे निर्माण, डिवाइडर रिडिजाइन आदि कार्यों का काम भी जल्द ही होगा। जिलाधिकारी सविन बंसल ने इन कार्यों के लिए 10 लाख रुपये जारी किए गए हैं। साथ ही डीएम ने अधिकारियों से दो टूक भी कहा कि यह सुरक्षा समिति की नही है इतिश्री, दिखाते हैं, कराएंगे की प्रवृत्ति से बाज आएं। 26 मार्च को ‘यातायात को थाम रहे 67 अवरोध’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसमें जिसमें बताया गया कि शहर के अंदर सड़क किनारे खड़े 22 जगह बिजली पोल, लेफ्ट टर्न फ्री के लिए दुकानें, 10 चौराहे व तिराहों पर पुलिस बूथ, तीन स्थानों पर सर्विस लेन का निर्माण, तीन जगहों पर डिवाइडर बनाने व री डिजाइन किए जाने, चार जगहों पर शराब की दुकानें जोकि चौराहे व तिराहे हैं, उन्हें अन्यंत्र दूसरे स्थान पर शिफ्ट, चार जगह पर सड़क पर खड़े पेड़, दो जगह टेलीफोन बॉक्स यातायात में रूकावट बन रहे हैं।