
उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो

तपोवन स्थित काली नदी किनारे 1.93 करोड़ रुपये की लागत से पेयजल पंपिंग योजना का कार्य शुरू कर दिया है। इससे भविष्य में यहां लोगों को पानी किल्लत का सामना नहीं करना पड़ेगा।
धारचूला में पेयजल निगम ने एनएचपीसी तपोवन स्थित काली नदी किनारे 1.93 करोड़ रुपये की लागत से पेयजल पंपिंग योजना का कार्य शुरू कर दिया है। इससे भविष्य में यहां लोगों को पानी किल्लत का सामना नहीं करना पड़ेगा। पेयजल निगम के अवर अभियंता रमेश मेहरा ने बताया कि आगामी मानसून काल को देखते हुए योजना का कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने कार्य 18 माह में पूरा होने की उम्मीद जताई है। कार्य पूरा होने पर इस योजना से प्रतिदिन नगर को 1.72 एमएलडी पानी की आपूर्ति की जाएगी। पंपिंग योजना शुरू होने पर ग्रामीणों ने सरकार और विभाग का आभार जताया है। रं कल्याण संस्था इकाई अध्यक्ष प्रकाश सिंह गुंज्याल, पूर्व अध्यक्ष कृष्णा गर्ब्याल और दीपक रोंकली का कहना है कि पंपिंग योजना पूर्ण होने पर ग्राम खोतीला और नगर क्षेत्र को पर्याप्त मात्रा में पानी मिलेगा।उन्होंने योजना का कार्य गुणवत्ता से किए जाने का अनुरोध किया है। इधर जल संस्थान के अवर अभियंता सुरेंद्र थापा ने बताया कि वर्तमान में नगर में दो एमएलडी पानी की जरूरत है। अभी नगर में गलाती और कुलागाड़ योजना से पानी की आपूर्ति की जा रही है।