
उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो

29 अप्रैल को मुखबा से रवाना होगी डोली, 30 अप्रैल को सुबह गंगोत्री पहुंचेगी, सुबह 10.30 बजे खुलेंगे कपाट,
उत्तरकाशी: आगामी 30 अप्रैल को गंगोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर 6 माह के लिए श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. तीर्थपुरोहितों ने आज जिला मुख्यालय में नवरात्र के अवसर पर यह दिन निकाला। तीर्थ पुरोहितों ने कहा गंगा जी की विग्रह डोली 29 अप्रैल को मुखबा से रवाना होगी। 30 अप्रैल को सुबह गंगोत्री पहुंचने पर सुबह शुक्ल पक्ष में सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर विधिविधान के साथ मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे।चैत्र माह प्रतिपदा और हिन्दू नववर्ष के अवसर पर गंगोत्री धाम मंदिर समिति की ओर से गंगोत्री धाम के कपाटोद्धाटन की तिथि और समय निश्चित कर लिया गया है. समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने बताया पंचांगों के अनुसार अक्षय तृतीया पर 30 अप्रैल को शुक्ल पक्ष बैशाख को मां गंगा के कपाट 6 माह के लिए खोल दिए जाएंगे. गंगोत्री धाम के कपाट खुलते ही इस वर्ष की चारधाम यात्रा का आगाज हो जाएगा. मां गंगा की विग्रह डोली शीतकाली प्रवास मुखबा गांव से 29 अप्रैल को दोपहर में विधिवत पूजा पाठ के साथ गंगोत्री धाम के लिए रवाना होगी। मां गंगा विग्रह डोली पैदल करीब 15 किमी दूरी पर स्थिति भैरो घाटी में भैरव मंदिर पहुंचेगी।