
उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो

किच्छा और पुलभट्टा में एनएच- 74 पर लगभग एक ही समय पर हुई सड़क हादसों में स्कूटी सवार दंपति समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गये,
उत्तराखंड में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर नजदीकि अस्पताल में भर्ती कराया है। देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर लच्छीवाला टोल प्लाजा में रोड एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हाईवे पर एक सांड ने टू-व्हीलर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दूसरा दर्दनाक सड़क हादसा उधमसिंहनगर जिले में हुआ है। किच्छा और पुलभट्टा में एनएच- 74 पर लगभग एक ही समय पर हुई सड़क हादसों में स्कूटी सवार दंपति समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गये। शांतिपुरी नंबर तीन निवासी स्कूटी सवार दंपति नई मंडी से निकल पर शहर की ओर आ रहे थे।इस दौरान एक डंपर ने उन्हें कुचल दिया। जबकि पुलभट्टा में शंकरफार्म के निकट नहर की पुलिया के मोड़ पर एक छोटा हाथी वाहन आगे जा रहे टुकटुक से टकरा कर अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर क्रास कर दूसरी लेन में जा रहे बहेड़ी ग्राम खतोला निवासी बाइक सवार भाईयों को कुचल दिया।इस घटना में एक भाई की मौत हो गयी दूसरा भाई गंभीर रुप से घायल हो गया। जबकि टुकटुक चालक समेत चार अन्य घायल हो गये। दोनों स्थानों पर आरोपी चालक वाहन छोड़ कर मौके से फरार हो गये।