
उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो

अल्मोड़ा। उत्तराखंड उपनल संविदा कर्मचारी संघ का लोअर माल रोड स्थित एक होटल में रविवार को प्रांतीय अधिवेशन हुआ। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने अधिवेशन को वर्चुअल संबोधित किया। कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से उपनल कर्मचारियों को नियमित करने की घोषणा की गई है। अब सरकार जल्द से जल्द उपनल कर्मचारियों के लिए ठोस नियमावली बनाएगी।
मुख्य अतिथि केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि उपनल कर्मचारी मेहनती हैं। लंबे समय से वे राज्य के कई विभागों में अति न्यूनतम वेतन में सेवाएं दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने उपनल कर्मियों को नियमित करने की घोषणा की है।
विज्ञापन निश्चित सरकार ऐसी नियमावली बनाएगी कि अधिक उपनल कर्मियों को लाभ मिलेगा। विशिष्ट अतिथि मेयर अजय वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष महेश नयाल, रानीखेत जिलाध्यक्ष अनिल शाही रहे। प्रदेश महामंत्री प्रमोद गुसाईं ने मुख्य अतिथि को मांगपत्र सौंपा। वहां पर शेखर भट्ट, मनीष वर्मा, निशांत गोस्वामी, मनोहर सिंह नेगी, रेखा, कमला आदि मौजूद रहे।