
उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो

जिला अधिकारी सविन बंसल ने शिक्षा माफियाओं पर नकेल कस दी है। मनमाने तरीके से स्कूल कोर्स और किताबों का प्रकाशन कर बेच रहे तीन दुकानदारों पर मुकदमें दर्ज कर दिए गए हैं। वहीं कई नामी स्कूलों को भी रडार पर लिया गया है। जल्द ही स्कूल प्रबंधन पर भी कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई अभिभावकों की शिकायत के आधार पर की गई है।
क्याo क्या मिली खामियां
देहरादून डीएम सविन बंसल के निर्देश पर देहरादून के विभिन्न किताबों की दुकानों पर छापेमारी की गई। इनमें कई तरह की खामियां मिली। जीएसटी चोरी, फर्जी प्रकाशन के साथ ही कई किताबों के आईएसबीएन नंबर ट्रैक नहीं हुए। जिसके बाद यूनिवर्सल बुक डिपो, नेशनल बुक डिपो, ब्रदर पुस्तक भंडार पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। जिन पर मुकदमा दर्ज हुआ हैं उनमें सुधीर कुमार जैन, पंकज जैन, नेशनल बुक हाउस, विनय अग्रवाल ब्रदर्स पुस्तक भंडार देहरादून शामिल डीएम सविन बंसल, देहरादून में स्कूल की किताबों के नाम पर ठगी, तीन दुकानदारों पर मुकदमें, नामी स्कूल भी रडार पर,
स्कूल प्रबंधन की मिलीभगत पर एक्शन
वहीं स्कूल प्रबंधन की मिलीभगत पर भी शिकायतें प्राप्त हुई है। इसके बाद डीएम ने ऐसे निजी स्कूलों को चिन्हित करने के आदेश दिए हैं जो अभिभावकों पर किसी एक दुकान से ही किताबें और ड्रेस खरीदने पर जोर डाल रहे हैं। ऐसे स्कूल प्रबंधन पर भी मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।