
उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो

*रुद्रप्रयाग पुलिस ने दोनों के वाहन सीज कर उतार दी खुमारी*
सोशल मीडिया पर वायरल रील जिसमें दो वाहन चालकों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों को एक दूसरे के बराबर में खतरनाक तरीके से चलाया जा रहा था, उक्त वायरल रील पर थाना अगस्त्यमुनि पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए दोनों वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज किया गया है।
1- वाहन संख्या UK 02 TA 1628 (बोलेरो) चालक का नाम दीपजोत सिंह पुत्र केसर सिंह निवासी ग्राम उछोला तहसील जखोली जिला रुद्रप्रयाग।
2- वाहन संख्या UK 19 TA 0509 (बोलेरो) चालक का नाम विजय पुत्र भ्यूराज निवासी ग्राम बड़ेथ थाना अगस्त्यमुनि जिला रुद्रप्रयाग।