
उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो

पौड़ी गढ़वाल (उत्तराखंड) में एक इंजीनियर दंपति पहाड़ों में प्राकृतिक परिस्थितियों में उगने वाले ‘गुच्छी’ मशरूम अपने पॉलीहाउस में उगा रहा है। उन्होंने बताया कि कई असफलताओं के बाद वे 100 किलोग्राम की पैदावार हासिल कर पाए। करीब ₹40,000/ किलोग्राम में बिकने वाला गुच्छी औषधीय गुणों से भरपूर होता है जिसे दुनिया के सबसे महंगे मशरूमों में गिना जाता है।