
उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो

क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने श्री वीरेन्द्र दत्त सेमवाल को राज्यमंत्री (उत्तराखण्ड हतकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद का उपाध्यक्ष) बनाये जाने पर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि वीरेंद्र दत्त जी संगठन के समर्पित व निष्ठावान कार्यकर्ता है। इस अवसर पर डा. अग्रवाल ने उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया।बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में डा. अग्रवाल ने कहा कि सरकार का उद्देश्य जनता को सुशासन और पारदर्शी प्रशासन प्रदान करना है। कहा कि श्री सेमवाल जी को जो दायित्व सौंपा गया है, वे अपने अनुभव और कार्यक्षमता के माध्यम से जनसेवा के इस दायित्व को निभाएंगे तथा राज्य की प्रगति में योगदान देंगे। इस अवसर पर उन्होंने सभी नव-नियुक्त दायित्वधारकों को शुभकामनाएँ दीं और आशा व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड के समग्र विकास में अपना योगदान देंगे।