
उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो

पटना वाटरफॉल ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इस खूबसूरत झरने का नाम ‘पटना’ गांव के नाम पर रखा गया है। ऋषिकेश: उत्तराखंड में स्थित ऋषिकेश, जिसे योग नगरी के नाम से भी जाना जाता है, न केवल योग और अध्यात्म का केंद्र है, बल्कि यहां के प्राकृतिक और पर्यटन स्थल भी अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध हैं. गंगा के पावन तट, लक्ष्मण झूला, राम झूला और नीलकंठ महादेव जैसे धार्मिक स्थल जहां श्रद्धालुओं को आकर्षित करते हैं, वहीं एडवेंचर प्रेमियों के लिए रिवर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग और ट्रेकिंग जैसे कई विकल्प मौजूद हैं. लेकिन, अगर आप शांति और सुकून की तलाश में हैं तो ऋषिकेश के पटना वाटरफॉल से बेहतर कुछ नहीं। पटना वाटरफॉल ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इस खूबसूरत झरने का नाम ‘पटना’ गांव के नाम पर रखा गया है, जो इसके पास ही स्थित है. यह झरना ऋषिकेश के शोरगुल और भीड़भाड़ से दूर एकांत में बसा है. हरे-भरे जंगलों के बीच स्थित यह वाटरफॉल प्राकृतिक सुंदरता और शांति का अद्भुत संगम है. यहां तक पहुंचने के लिए पर्यटकों को थोड़ा ट्रेक करना पड़ता है, क्योंकि इस क्षेत्र में कोई भी वाहन नहीं जाता. ट्रेकिंग के दौरान रास्ते में पहाड़ों और जंगलों की प्राकृतिक सुंदरता मन को मोह लेती है. चारों ओर हरियाली, चिड़ियों की चहचहाहट और झरने की मधुर ध्वनि इस स्थल को और भी मनमोहक बना देती है।