
उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो

सरोवर नगरी नैनीताल में सैलानियों की लगातार उमड़ रही भीड़ से रौनक बढ़ रही है लेकिन यातायात व्यवस्था पटरी से उतर रही है। होटलों में बिना एडवांस बुकिंग के आने वाले पर्यटकों को बुधवार को नगर के एंट्री प्वाइंट से शटल सेवा से भेजा गया। जबकि दोपहिया वाहनों को प्रवेश नहीं दिया गया। इसे लेकर पर्यटकों की पुलिस कर्मियों से कई बार तीखी बहस भी होती रही। अनुमान है कि 15 हजार से अधिक पर्यटक नैनीताल पहुंचे, जिससे अधिकांश होटल व गेस्ट हाउस पैक हो गए हैं। ईद के बाद से पर्यटकों के नैनीताल पहुंचने का क्रम बुधवार को भी जारी रहा। जिस कारण नगर के अधिकांश पर्यटन स्थल गुलजार हैं।