
उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो

उत्तराखंड में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन की 90% टनल बनकर तैयार हो गई है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार, 94 किलोमीटर लंबी लाइन में 9 मुख्य सुरंगों और 88 किलोमीटर से अधिक लंबाई की 8 बचाव सुरंगों का काम पूरा हो चुका है। बकौल वैष्णव, विभिन्न सुरंगों में 8 प्रवेशमार्गों को चिह्नित कर खुदाई चल रही है।