
उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो

जैसे ही घूमने-फिरने का मौसम आता है, लोग बस एक जगह देखते हैं जो शहर से भी पास पड़े और जहां सबसे ज्यादा मजा आए, ऐसा ही कुछ नैनीताल की फेमस जगह जिम कॉर्बेट में देखने को मिल रहा है। यहां के लिए पर्यटकों का क्रेज ऐसा बढ़ता जा रहा है, जैसे मानों ये जगह नई-नई खुली हो। यही वजह है, इस बार कॉर्बेट पार्क ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में कमाई के रिकार्ड तोड़कर 29.80 करोड़ रुपए की आय दर्ज की। आय के साथ-साथ यहां 33 प्रतिशत भारतीय और 23 प्रतिशत विदेशी पर्यटक भी देखने को मिले। वहीं बीते साल 2023-24 में कुल 344655 पर्यटकों से 23.29 करोड़ रुपए की आय देखी गई थी। बता दें, इस बार 114740 से भी ज्यादा पर्यटक यहां पहुंचे हैं। चलिए आपको बताते हैं लोगों की यहां के लिए दीवानगी के बारे में।
रामनगर में स्थित जिम कॉर्बेट पार्क पर्यटकों की पहली पसंद तो है, दूसरा इसे शुल्क में बढ़ोतरी से भी अच्छी आय हुई है। 2023 के आखिर में कॉर्बेट पार्क में सफारी का परमिट शुल्क एक हजार से सीधा 3400 टैक्स हो गया था। इसी तरह नाइट स्टे और म्यूजियम का शुल्क भी सरकार की तरफ से बढ़ गया था। जिस कारण से 2023-24 में 23 करोड़ रुपए और 2024-25 में आय का आंकड़ा 29 करोड़ तक पहुंच गया।