
उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो

बहुप्रतीक्षित गढ़वाली फिल्म ‘द्वी होला जब साथ’ कल(4 अप्रैल को) पीवीआर मॉल ऑफ देहरादून में रिलीज हुई। दीपविज़न के बैनर तले निर्मित और टीवी के दिग्गज रवि दीप द्वारा लिखित, निर्देशित इस फिल्म के उद्घाटन शो में पद्मश्री प्रीतम भरतवाण मुख्य अतिथि थे।
फिल्म की कहानी एक भारतीय सैनिक के सर्वोच्च बलिदान के इर्द-गिर्द घूमती है अतः पहले शो का उद्घाटन करने से पहले जागर सम्राट ने शौर्य चक्र से सम्मानित शहीद अतोल सिंह की विधवा श्रीमती सविता देवी को सम्मानित किया ।दर्शकों के बीच फिल्म की स्टार कास्ट और तकनीकी टीम के अलावा उत्तराखंडी सिनेमा के कई दिग्गज भी मौजूद थे। बेहतरीन निर्देशन, दमदार सिनेमैटोग्राफी, स्वभाविक अभिनय, कर्णप्रिय संगीत और चुस्त संपादन फिल्म के मुख्य आकर्षण हैं। कुछ मार्मिक दृश्यों ने तो दर्शकों को इतना भावुक कर दिया कि उनकी आँखें भर आईं।फिल्म की मुख्य शूटिंग लोकेशन रौतू की बेली गांव और उसके आसपास के इलाके हैं। गढ़वाली रूपांतरण शोभना रावत स्वामी द्वारा किया गया है। और क्रिएटिव डायरेक्टर अमित दीक्षित हैं। कलाकारों में मनीष डिमरी, कल्याणी गंगोला, अंकिता परिहार, अमित भट्ट, रमेश रावत, विमल उनियाल, सुषमा व्यास, रिया शर्मा, रोशन उपाध्याय और बाल कलाकार आरव बिजल्वाण शामिल हैं। संगीत अमित वी कपूर और वी कैश ने तैयार किया है। नीलेश बाबू फ़िल्म के छाया निर्देशक हैं, जबकि दिव्य दीप महाजन ने फिल्म का संपादन किया है।हाल के दिनों में उत्तराखंडी सिनेमा तेजी से आगे बढ़ रहा है। फ़िल्म “द्वी होला जब साथ” तकनीकी बारीकियों के साथ-साथ सृजनात्मक मूल्यों के भी नए आयाम स्थापित करती है।