
उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो

‘न्यूज़ 18’ के अनुसार, उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले पुलिस और राज्य सरकार ने 25 वेबसाइट की लिस्ट जारी की है जो केदारनाथ हेलीकॉप्टर बुकिंग के नाम पर लोगों को ठग रही हैं। इनमें https://pawanhanshtickets.in, https://kedarnathtravel.in और https: //gnvmticketjounery.in शामिल हैं। बीते साल हेलीकॉप्टर-यात्रा बुकिंग से जुड़ीं 65 फर्जी वेबसाइट को साइबर सेल ने बंद करवाया था।