
उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो

ऋषिकेश (उत्तराखंड) में लक्ष्मण झूला से करीब 6 किलोमीटर की दूरी पर पटना नामक गांव है जिसके नाम पर यहां के वॉटरफॉल का नाम पटना वॉटरफॉल पड़ा। यह वॉटरफॉल ऋषिकेश के शोरगुल और भीड़भाड़ से दूर एकदम एकांत में स्थित प्राकृतिक सुंदरता से घिरा हुआ है। यह वॉटरफॉल अपने आसपास मौजूद चूना पत्थर की गुफाओं के लिए भी जाना जाता है।