
उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो

उत्तराखंड के हरिद्वार, रुड़की, विकासनगर, हल्द्वानी, नैनीताल, विकासनगर, ऋषिकेश आदि शहरों में लोग पावर कट से परेशान हैं। ऊर्जा निगम ने उत्तरी हरिद्वार में सात घंटे तक की बिजली कटौती की।उत्तराखंड में तापमान बढ़ने के साथ ही लोगों की मुश्किलें भी बढ़ने लगी हैं। ग्रामीण और शहरी इलाकों में घंटो तक बिजली कटौती की वजह से लोगों के जमकर पसीने निकल रहे हैं। शहरी इलकों की तुलना में ग्रामीण इलाकों में ज्यादा समय तक लोग बिजली कटौती को झेल रहे हैं।
उत्तराखंड में तापमान बढ़ने के साथ ही लोगों की मुश्किलें भी बढ़ने लगी हैं। ग्रामीण और शहरी इलाकों में घंटो तक बिजली कटौती की वजह से लोगों के जमकर पसीने निकल रहे हैं। शहरी इलकों की तुलना में ग्रामीण इलाकों में ज्यादा समय तक लोग बिजली कटौती को झेल रहे हैं।ईई दीपक सैनी ने बताया कि सात अप्रैल को लालजीवाला उपसंस्थान पर मरम्मत कार्य के लिए रोड़ीबेलवाला, हरकी पैड़ी, सुभाष घाट, ललतारौ, पूर्वी गंग नहर और मायापुर फीडर बंद रहेंगे। नौ अप्रैल को उपसंस्थान गौरीशंकर और स्ट्रीट लाइट, श्यामपुर, गौरीशंकर, चंडीघाट, महामंडलेश्वर नीलधारा फीडर बंद रहेंगे। 11 अप्रैल को ललतारौ और संबंधित फीडर मायादेवी, गजरावाला, गणेश घाट, नारायणी और अलकनंदा बंद रहेंगे। 16 अप्रैल को बैरागी कैंप और पोषित फीडर वीआईपी घाट, संन्यास रोड़, कैनाल रोड, कृष्णा नगर में मरम्मत कार्य होंगे। 19 अप्रैल को कनखल द्वितीय, कृष्णा नगर और निर्मल बाग फीडर बंद रहेगा। 22 अप्रैल को उपसंस्थान गैंडीखाता और संबंधित फीडर लालढांग, नौरंगाबाद, गुज्जर बस्ती और पीली पड़ाव बंद रहेंगे। 24 अप्रैल को कनखल तृतीय और संबंधित फीडर कृष्णा नगर, निर्मल बाग, ज्ञान लोक, झंडा चौक पर मरम्मत कार्य होंगे। 26 अप्रैल को उपसंस्थान मायापुर और न्यू हरिद्वार, शिवमूर्ति फीडर बंद रहेंगे। 27 अप्रैल को औद्योगिक क्षेत्र और फीडर ब्रह्मपुरी, औद्योगिक क्षेत्र, न्यू तिबड़ी, इंद्रा बस्ती, दिव्य योग और मनचंदा हर्बल बंद रहेंगे। शहर और ग्रामीण इलाकों में आज से बिजली कटौती हल्द्वानी के शहर और ग्रामीण इलाकों में रविवार से दस अप्रैल तक ऊर्जा निगम बिजली की कटौती करेगा। इसका कारण केबल बिछाने और पेड़ों के पातन करना है। इसके बाद बिजली आपूर्ति में गर्मी के दिनों में बाधा न आए इसके लिए विभाग मेंटेनेस का कार्य करेगा। ग्रामीण डिविजन के ईई बेगराज सिंह और शहरी डिविजन के ईई प्रमोद पांडे ने बताया, बिजली आपूर्ति बेहतर करने के उद्देश्य से कटौती की जा रही है।इसकी जद में कठघरिया विद्युत उपसंस्थान के फतेहपुर, दमुवाढूंगा, बच्ची नगर ब्लॉक और पीलीकोठी फीडर क्षेत्र के अलावा धान मिल और मंडी के बड़ी रोड, छोटी रोड, इंद्रानगर व धान मिल, मयूर विहार, सरस्वती विहार आदि सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक प्रभावित रहेगा।