
उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो

डीडीहाट। डीडीहाट से अपने घर चौबाटी जा रहे युवक की बाइक मौपानी गधेरे के पास 400 मीटर गहरी खाई में गिर गई। खाई गहरी होने के कारण युवक का कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिस के अनुसार चौबाटी के खितोला गांव निवासी खिलेश भट्ट (25) पुत्र जगदीश भट्ट शनिवार की शाम पांच बजे के करीब डीडीहाट से चौबाटी की तरफ जा रहा था। सानदेव से तीन किमी आगे मौपानी के गधेरे के पास उसकी बाइक यूके 05 ई 0665 गहरी खाई में गिर गई।
विज्ञापन दुर्घटना की जानकारी पीछे से बाइक पर आ रहे हरीश बोरा ने पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और स्वास्थ विभाग की टीम मौके पर पहुच गई है। खाई अत्यधिक गहरी होने के कारण एसडीआरएफ और पुलिस को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खबर लिखी जाने तक खिलेश का कुछ पता नहीं चल पाया था। संवाद,