
उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में तेजी लाने के लिए रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) ने नौ स्टेशनों के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया है। जुलाई में चार स्टेशनों के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी और शेष पांच के लिए बाद में। 105 किलोमीटर सुरंगों से होकर गुजरेगी। सुरंगों का 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।
देवप्रयाग, जनासू, मलेथा व श्रीनगर के लिए पहला और धारी देवी, सुमेरपुर, घोलतीर व गौचर के लिए निकलेगा दूसरा टेंडर
2 परियोजना के सबसे बड़े कर्णप्रयाग रेलवे स्टेशन के लिए अलग से निकलेगा तीसरा टेंडर, यहां डाली जानी हैं कुल 26
ऋषिकेश। Rishikesh Karnprayag Rail Project: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना पर नौ स्टेशनों के निर्माण को तीन टेंडर निकाले जाएंगे। चार स्टेशनों के लिए जुलाई में टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी। शेष चार के लिए इसके बाद टेंडर जारी होंगे। रेल परियोजना के सबसे बड़े स्टेशन कर्णप्रयाग के लिए अलग से टेंडर निकाला जाएगा। यहां सबसे अधिक 26 लाइन डाली जानी हैं। 125 किमी लंबी इस परियोजना की 105 किमी लाइन सुरंगों के अंदर से गुजर रही है। सुरंगों का 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। अब रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) स्टेशनों का निर्माण तेजी से करने की तैयारी में है।