
उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो

चमोली (उत्तराखंड) में जोशीमठ-मलारी मार्ग पर तपोवन गांव के पास रविवार को एक जली हुई कार से एक महिला का बुरी तरह से झुलसा शव बरामद किया गया। पुलिस बताया कि जली हुई कार कर्नाटक के बेंगलुरु में रजिस्टर्ड है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, शनिवार को कार में एक युवक और युवती तपोवन के पास घूमते हुए दिखे थे।