
उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो

ऋषिकेश-हरिद्वार हाईवे पर श्यामपुर में एक दुकानदार ट्रक की चपेट में आ गया था। घटना में दुकानदार की मौत हो गई थी। जल्दी जाने की चाहत दोपहिया वाहन सवार पिता-पुत्र के जीवन पर भारी पड़ गई। एक झटके में पूरा परिवार बिखर गया। समीर और उसके पिता नईम स्कूटी से देहरादून से हरिद्वार किसी परिचित से मिलने जा रहे थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कूटी समीर चला था। उसकी रफ्तार बहुत तेज थी। स्कूटी के आगे ट्रक चल रहा था। ट्रक को ओवरटेक कर आगे निकलने की लापरवाही दो जिंदगियों को लील गई। यदि समीर तेज गति से स्कूटी न चलाता तो पिता-पुत्र की जान बच जाती। जरा सी चूक मृतक के परिवार को गहरा सदमा दे गई। हाईवे पर आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं में लोगों को जान गंवानी पड़ रही है। शनिवार को भी ऋषिकेश-हरिद्वार हाईवे पर श्यामपुर में एक दुकानदार ट्रक की चपेट में आ गया था। घटना में दुकानदार की मौत हो गई थी। 25 मार्च को एक बेकाबू ट्रक ने डोईवाला टोल प्लाजा में तीन कारों को क्षतिग्रस्त कर दिया था। घटना में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी। हाईवे पर दोपहिया वाहन सवारों की यातायात नियमों की अनदेखी उनके जीवन पर भारी पड़ रही है। कई वाहनों की ब्रेक लाइट खराब रहती है तो कई में पीछे देखने के लिए शीशा नहीं होता है। इससे दुर्घटना की आशंका अधिक रहती है। हाईवे पर स्पीड से गुजरने के दौरान कई बार वाहन चालक पीछे से आ रहे वाहन को अनदेखा करते हैं। शीशा न होने से ओवरटेक के दौरान दोपहिया वाहन दूसरे वाहन की चपेट में आ जाते हैं। वाहन संचालन के दौरान मोबाइल का प्रयोग भी दुर्घटना का कारण बनता है।