
उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो

हरिद्वार जिले के बहादराबाद में हाईवे पर जंगली हाथी आ जाने से अफरा तफरी मच गई। एक जंगली हाथी श्यामपुर के जंगलों से निकलकर चहलकदमी करता हुआ दिखाई दिया था।
उत्तराखंड में दिल्ली-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर एक जंगली हाथी आ धमका। जंगल हाथी को रोड पर देखकर यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। सड़क पर हाथी के चलने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हरिद्वार जिले के बहादराबाद में हाईवे पर जंगली हाथी आ जाने से अफरा तफरी मच गई। एक जंगली हाथी श्यामपुर के जंगलों से निकलकर चहलकदमी करता हुआ दिखाई दिया था। हाथी के आने की धमक के साथ ही लोगों ने गाड़ियां रोक दीं और दूर भाग गए। जबकि, कुछ लोग अपने मोटर साइकिलों में हाथी का पीछे-पीछे चलने लगे। स्थानीय लोगों द्वारा हाईवे पर जंगली हाथी के पहुंचने की सूचना वन विभाग को दी गई। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचक मोर्चा संभाला। वन कर्मियों द्वारा हाथी को सुरक्षित सड़क पार ले जाकर जंगल की ओर खदेड़ दिया। गनीमत रही इस दौरान हाथी ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। हरिद्वार फॉरेस्ट रेंज के रेंजर शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि एक जंगली हाथी अक्सर बहादराबाद क्षेत्र का रुख करता है। वन विभाग इसकी रोकथाम के इंतजाम में जुटा है। बताया कि जंगली हाथियों को जंगल से आबादी वाले क्षेत्रों में आने से रोकने के लिए व्यापक इंतजाम भी किए गए हैं, लेकिन कभी-कभी हाथी आबादी वाले इलाकों में पहुंच जाते हैं।