
उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो

देवप्रयाग (चमोली)। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। देवप्रयाग के पास तीनधारा में पहाड़ी से अचानक गिरे पत्थर की चपेट में आने से बाइक सवार पुलिस जवान की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक जवान वर्तमान में पुलिस लाइन देहरादून में घुड़सवार पुलिस दस्ते में तैनात था। थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि 40वीं बटालियन पीएसी हरिद्वार में तैनात जवान तनुज सिंह (25 वर्ष), पुत्र भरत सिंह, निवासी ग्राम पलेठी, नंदप्रयाग (चमोली) अपनी बाइक से हरिद्वार से घर लौट रहा था। जैसे ही वह तीनधारा क्षेत्र में पहुंचा, ऊपर से अचानक भारी पत्थर गिर गया और उसकी बाइक उसकी चपेट में आ गई। हादसे में तनुज सिंह को कंधे पर गंभीर चोट आई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल जवान को तत्काल 108 एंबुलेंस सेवा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। जवान के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। हादसे के बाद कुछ समय के लिए राजमार्ग पर यातायात प्रभावित रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रास्ता साफ कर यातायात सामान्य कराया।